संजीव जाट बदरवास। राजस्थान के बांसवाड़ा से शुरू हुए लाखो रूपए के ऑनलाइन के ठगी के तार कोलारस के एक्सिस बैंक से जुड रहे। पुलिस जैसे जैसे इस मामले की जांच कर रही है तार से तार जुड़ते जा रहे। इस ठगी में ग्राम पंचायत दोहा का प्रकाश आदिवासी जेल में बंद है।
बासवाडा पुलिस उसे ठगी के कांड में गिरफ्तार कर ले गइ। आरोप था कि ठगी का पैसा प्रकाश आदिवासी के अकाउंट में आया और एटीएम से निकाला गया,लेकिन मामले की जांच आगे बडी तो मामले में कई पेच खुले है इसमें बैंक के कर्मचारी भी फंसते नजर आएंगे क्योंकि पैसा एटीएम से निकला है लेकिन आदिवासियों के खाते से जारी एटीएम प्रकाश तक नही पहुंचा,बैंक का एटीएम ठगों के पास कैसे पहुंच गया यह इस ठगी काण्ड में सबसे बडा जांच का विषय है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दोहा के आदिवासी बस्ती दिवस में 16 आदिवासियों के साथ फ्रॉड हुआ था इसी मामले में आज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय यादव के द्धारा मुख्यालय पर उन सभी 15 आदिवासियों के कथन भी लिए गए है। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से लिया गया है एवं आज इंदार ओर कोलारस की पुलिस टीम ने गुना और बिजोलिया में दबिश दी गई है।
आज कोलारस एक्सिस बैंक में जिन 16 आदिवासियों के खाते खोले गए थे खातों की डिटेल भी पुलिस को बैंक प्रबंधन से खाते की जानकारी आते ही स्पष्ट हो जाएगा। ग्राम दीवट निवासी 13 पुरुष 2 महिलाओं को आज कोलारस जांच कर रहे अधिकारी द्वारा बताया गया एवं उनके कथन भी लिए गए है
इस मामले में लगातार कोलारस बदरवास इंदार पुलिस सक्रिय बनी हुई है जिन तीन लोगों के द्धारा ग्राम दीवट के 16 लोगो के खाते खुलबाकर फ्रोड किया गई उक्त आरोपियों को पकड़ने लगातार दविश दी जा रही है
खंगाल रही है नंबरों की डिटेल
इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदिया, पिरोठ निवासी तीन ग्राम बरोदिया एव पीरोठ निवासी दिनेश कुशवाह एवं उसके साथियों के द्वारा आदिवासियों के खातों से फ्रॉड कर घटना को अंजाम दिया है उनके मोबाइल नंबरों की डिटेल भी पुलिस के द्वारा साइबर सेल के माध्यम से निकाली जा रही है।
ऐसे हुई ठगी,इसलिए बैंक पर सवाल
दिनेश कुशवाहा,मुकेश कुशवाह और राहुल कुशवाह ने इन आदिवासियो के पीएम राहत रााशि के नाम पर एक्सिस बैंक में अकाउंट खुलवाए थे। इन आदिवासियों के खाते ठग अपने लिए यूज कर रहे थे। आनलाइन ठगी कर इन आदिवासियों के खातों में पैसा पहुंच रहा था और ठग एटीएम यूज का पैसा निकाल रहे थे। लेकिन एक मामला खुला और प्रकाश आदिवासी को पुलिस उठा ले गई। बताया जा रहा है कि एक्सिस बैंक में जो खाते खोले गए है उनमें इन आदिवासियों के पहचान पत्र लगे है लेकिन पते बदल दिए गए जिससे इनके एकाउंट के एटीएम ठगो के पते पर पहुंचे,लेकिन सवाल यह उठता है कि बैंक में लगाए एक पहचान पत्रो में निवास स्थान कैसे बदल गए यह जांच का विषय है इसमे अवश्य ही बैंक के किसी कर्मचारी की मिलीभगत है।
अगर निवास स्थान नही बदलते तो एटीएम ठगों के पास नही पहुंच पाते। बताया यह भी जा रहा है कि किसी किसी बैंक के एटीएम खाता धारकों को दिए जाते है लेकिन यहां आदिवासियों को एटीएम नही दिए गए थे। कुल मिलाकर इन खातों के एटीएम ठगों के पास कैसे पहुंचे यह इस कांड में सवाल बडा है।
इनका कहना है
मामले को लेकर हमारे द्वारा लगातार गंभीरता के साथ ज्यादा लोकेशन मिल रही है उक्त स्थानों पर दबिश दी जा रही है एवं आज ग्राम दिवस के आदिवासियों को कथनों के लिए भी बुलाया गया था एवं बैंक डिटेल भी आते ही इस पूरे मामले की जांच उपरांत मामला दर्ज कर लिया जाएगा ।
विजय यादव,एसडीओपी कोलारस