SHIVPURI NEWS- मई के माह में जुलाई जैसा मौसम-सुबह से आंधी के साथ बारिश,आधे शहर में गिरे ओले

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नौतपा के आज चौथे दिन रविवार को सुबह जब लोग सोकर उठे तो आसमान बादलो से लदा था ठंडी हवा चल रही थी मई का महीना जुलाई जैसा मजा दे रहा था। सुबह 10 बजे आसमान में लदे बादल बरसने लगे। आज सुबह लगभग 40 मिनट तेज बारिश हुई। इस बारिश में सबसे खास बात यह रही कि आधे शहर में ओले गिरे और आधे शहर में नही। फिजिकल क्षेत्र में ओले गिरने की खबर है ओले गिरने का वीडियो बना बनाकर लोगों ने अपनी फेसबुक पर शेयर किया है।

जैसा कि विदित है कि मई के माह में इस बार नौतपे पडने थे। नौतपे में सूर्यदेव का पारा हाई होता है जिससे पृथ्वी से वाष्पीकरण तेज होता है और यह आने वाले समय की बरसात मे सहायक होता है ऐसा माना जाता है कि इन नो दिनो में जितनी धरती तपेगी इतनी अधिक बारिश होगी। लेकिन इस बार नौतपा में पश्चिम से आए बादलों ने नौपता के ठंडा कर दिया। आज चौथा नौतपा भी खंडित हो गया।

आज रविवार का पारा 34 डिग्री के आसपास रहा। सुबह मौसम में ठंडी हवाएं चल रही थी बारिश होने के कारण मौसम जुलाई के महीने जैसा लग रहा था। दोपहर के 1 बजे के बाद सूर्य देव के दर्शन हुए है लेकिन मौसम में ठंडक रही।

नौतपा के तीसरे दिन शनिवार को भी पारा 36 डिग्री सेलियन पर टिका रहा। वहीं दिनभर मौसम का रंग बदल रहा है, कभी तूफान के साथ बारिश हुई तो कभी धूप निकली और कभी बादल छाए रहे।

पूरे नौतपा में 40 डिग्री से कम तापमान
मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है, उसके अनुसार नौतपा के सभी दिनों में तापमान 40 डिग्री तक नहीं पहुंचेगा। इसलिए ही नहीं जिस तरह नौतपा के पहले दिन ठंडक रही थी, उसी तरह नौतपा के आखिरी दिन यानी 2 जून को पारा गिरेगा और अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम 25 डिग्री रहेगा।