SHIVPURI NEWS- रेत से भरे ट्रैक्टर पकड़े: बिना किसी रॉयल्टी के कर रहे थे परिवहन

NEWS ROOM
बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघन और गढ़ के बीच में दो ट्रैक्टर रेत से भरे जा परिवहन कर जा रहे थे इसकी मुखबिर सूचना बदरवास पुलिस को प्राप्त हुई तो बदरवास पुलिस वहां पहुंची दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ा एवं उनसे रॉयल्टी मांगी तो उन्होंने असमर्थता जताई तो उक्त दोनों ट्रैक्टरों पर अवैध परिवहन की कार्रवाई कर जब्त कर लिया गया है।

क्योंकि जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा अवैध खनन की ऊपर लगातार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं उसी तारतम्य जिला पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदोरिया के निर्देश के बाद बदरवास थाना प्रभारी सुनील खमरिया के द्वारा आज यह कार्रवाई की गई इससे पूर्व एक माह में 6 ट्रैक्टरों पर रेत का अवैध परिवहन करते कार्रवाई की जा चुकी है

यह कार्रवाई लगातार अभियान के रूप में जारी रहेगी बगैर रॉयल्टी के किसी भी प्रकार का अवैध रेत का परिवहन या खनन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा जो भी इस अवैध खनन दिया परिवहन में लिप्त पाया जाएगा उसके ऊपर कार्यवाही जाएगी
सुनील खेमरिया,थाना प्रभारी बदरवास