शिवपुरी। भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले कोलारस स्टेशन में तीन ट्रेनों का स्टॉपेज 6 माह के लिए अस्थाई तौर पर दिया गया है। ग्वालियर होकर जाने वाली ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस, रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस 5 मई से कोलारस स्टेशन में रुकेगी।
वहीं रतलाम-भिंड व भिंड-रतलाम एक्सप्रेस 6 मई से कोलारस स्टेशन पर रुकेगी। वहीं देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 5 मई से जबकि इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 7 मई से कोलारस स्टेशन पर रुकेगी। कोलारस स्टेशन पर इन ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी।
इन ट्रेनों का कोलारस में मिला स्टॉपेज: 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस- 5 मई- सुबह 3:48 बजे- 3:50 बजे, 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस- 5 मई- रात 9:48- 9:50 बजे, 21125- रतलाम-भिंड एक्सप्रेस- 6 मई- सुबह 3:48 बजे- 3:50 बजे, 21126- भिंड-रतलाम एक्सप्रेस- 6 मई-रात 9:48- 9:50 बजे, 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस- 7 मई- रात 2:46 बजे- 2:48 बजे, 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस- 5 मई- रात 8:43-8:45 बजे।