SHIVPURI NEWS- सहकारी बैंक में फंसी राशि वापस दिलवाने सुरेंद्र ने सहकारिता मंत्री को पत्र लिखा

NEWS ROOM
शिवपुरी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्रशर्मा ने शिवपुरी जिले के सहकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं में फंसी नागरिकों की जमा पूँजी वापिस करवाने हेतु प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया को पत्र लिखा है।

सहकारिता मंत्री को लिखे पत्र में सुरेन्द्रशर्मा ने अवगत करवाया है कि शिवपुरी जिले के जिला सहकारी बैंक की कोलारस शाखा एवं अन्य स्थानों पर हुए घोटालों के कारण बैंक में जमा किसानों एवं नागरिकों की जमा पूँजी फंस गई है।

यद्यपि सरकार ने घोटाला करने वालों पर त्वरित कार्यवाही की है एवं सभी आरोपी गिरफ्तार होकर जेल में हैं परन्तु इससे जिनकी राशि जमा है वह उन्हें वापिस नहीं मिल सकी है जिला सहकारी बैंक की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि नागरिकों की राशि उन्हें वापस कर सके।

सुरेन्द्रशर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर जिला सहकारी बैंक शिवपुरी को आर्थिक सहायता भी दी गई परंतु वह इतनी पर्याप्त नहीं है कि नागरिकों की सम्पूर्ण राशि वापस कर सकें।

सुरेन्द्रशर्मा ने बताया कि हालत यह है कि नागरिकों के प्रति खाता धारक लाखों रुपए बैंक में जमा हैं परंतु इलाज विवाह या अन्य किसी आवश्यक काम आने पर जब खाताधारक बैंक जाता है तो उसकी केवल 2000 या 3000 या 5000 की राशि बैंक द्वारा निकाली जाती है।

सुरेन्द्रशर्मा ने सहकारिता मंत्री श्री अरविन्द सिंह भदौरिया जी से आग्रह किया है कि शिवपुरी जिले के सहकारी बैंक की सभी सखाओं में जिन नागरिकों की राशि जमा है और वह वापस निकालना चाहते हैं उनकी शाखा अनुसार सूची बनाकर एवं उनसे अन्य बैंक का खाता नंबर लेकर उसमें भोपाल से ही सीधे राशि जमा करवा दी जाये ताकि नागरिकों को उनकी राशि वापस मिल सके।

जिला सहकारी बैंक के संचालन हेतु सरकार जो उचित समझे वह व्यवस्था बनाकर एक बड़ी राशि अनुदान के रूप में दी जाये ताकि बैंक का संचालन भी निरंतरता से हो सके ।