शिवपुरी। तेज आवाज में गाने बजाते हुए छह बुलट आगे और दो काली कारों से स्टंट करने थीम रोड पर उतरे युवकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर दी है। बिना नंबर की बुलेट बाइक व कारों का पांच-पांच सौ रुपए का चालान काटा है। युवकों को आगे से ऐसी हरकत न करने संबंधी हिदायत देकर छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को ट्रैफिक पुलिस को सूचना लगी कि छह बुलट व दो कारों से युवक थीम रोड पर तेज आवाज में गाने बजाते हुए और बुलट बाइकों से निकल रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ग्वालियर बायपास पर युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सीधे मेडिकल कॉलेज की तरफ चले गए। ट्रैफिक पुलिस ने युवकों का पीछा किया तो संख्या ग्रींस के पास गाडियों के संख्या फोटो खिंचाते मिले। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर चालानी कार्रवाई की तो युवक गिड़गिड़ाने लगे।
ट्रैफिक पुलिस ने चालक राहुल (22) पुत्र मदन मोहन नामदेव निवासी कमलागंज की बुलेट क्रमांक एमपी33 एमके 5345, अरुण (23) पुत्र पातीराम शाक्य एमपी33 एमडब्ल्यू5418, रितिक (22) पुत्र भरत मेहरा निवासी अंबेडकर कॉलोनी एमपी33 एमडब्ल्यू 8244, धीरज (19) पुत्र संजय मिश्रा निवासी दर्पण कॉलोनी की बिना नंबर की न्यू बुलेट, वसीम (24) पुत्र हमीद खान निवासी कोर्ट रोड शिवपुरी की न्यू बुलेट, पंकज (23) पुत्र लोटन सिंह पाल निवासी कंसाना
फार्म हाउस के पास शिवपुरी एवं सुंदरम (19) पुत्र वीरेंद्र शिवहरे निवासी ग्वालियर बायपास की कार क्रमांक एमपी33 सी5400 और मुशर्रफ (22) पुत्र मुश्ताक कुरैशी निवासी कमलागंज शिवपुरी की कार क्रमांक एमपी33सी9517 के खिलाफ चालानी कार्रवाई की और 500-500 रुपए का चालान काटा