SHIVPURI NEWS- घर मे छुपा बैठा था गोलू-मां बाप को जान से मारने की धमकी देकर अपहरण कर बंधक बनाकर किया बलात्कार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी के एसपी ऑफिस में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम से मिल रही है कि आज एसपी ऑफिस में एक नाबालिग ने करैरा की सीहोर चौकी पुलिस पर बलात्कार का मामला दर्ज नही करने का आरोप लगाया है। पीडिता ने बताया कि उसका हथियार की दम पर उसका अपहरण किया गया और उसे बंधक बनाकर 3 दिन तक उसका बलात्कार किया गया। इस मामले से सबसे खास पहलू यह है कि सीहोर थाना पुलिस ने ही अपहृत किशोरी को बरामद किया है,लेकिन अपहरण की धाराओ में बलात्कार की धाराओं को नही बढ़ाया है।

पहले समझे मामले को
करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र के गांव धमधौली में निवास करने वाली 16 साल की नाबालिग ने बताया कि 23 मई की रात वह अपने घर पर सो रही थी,रात में वह बाथरूम करने उठी तो वहां गांव में रहने वाला गोलू पुत्र रामबाबू कोली अपने मामा के साथ छुप कर बैठा था। पीडिता के अनुसार गोलू ने उसे मां बाप को मारने की धमकी दी और जबरन बाइक पर बिठा ले गया और मौसी ग्राम सिरसौना थाना करैरा में बंधक बना कर रखा। पिता की फरियाद पर सीहोर थाना पुलिस ने आरोपी गोलू के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था।

28 मई को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर अपहृत बरामद

बताया जा रहा है कि 28 मई को महत्व को सीहोर थाना पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर गोलू के मौसी मौसा के घर पर ग्राम सिरसौना से बरामद किया था।

पुलिस ने अपने हिसाब से की लिखा पढ़ी 

इस मामले में आज एसपी ऑफिस पहुंची पीडिता ने बताया कि थाने में पुलिस ने अपने हिसाब से लिखा पढ़ी की है मैं अनपढ़ हूं पढ़ नही सकती हूं इसलिए मुझे नही पता कि पुलिस ने मेरे कथनों में क्या लिखा है।

पीड़िता ने मीडिया को बताया
पीड़िता ने मीडिया के कैमरे के सामने कहा कि गोलू पिछले 1 साल से मुझे परेशान कर रहा था वह कहता था कि मेरे साथ भाग चल। घटना वाले दिन गोलू ने मेरे मा बाप को मारने की धमकी दी थी और बाइक से अपनी मौसी के यहां ले गया था और मेरे साथ लगातार गलत काम किया है।

CWC में कहा मर्जी से गई थी
जानकारी मिल रही है कि नाबालिग को बरामद करने के बाद सीहोर थाना पुलिस ने नाबालिग को CWC में बयान दिए थे कि उसका गोलू ने अपहरण नही किया था वह अपनी मर्जी के उसके साथ घूमने गई थी। गांव से सीधे ग्वालियर का किला घूमा साथ कई जगह गए उसके बाद गोलू की मौसी के यहां आकर रुक गए थे। नाबालिग ने अपना मेडिकल कराने से भी मना कर दिया था।