शिवपुरी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर पालिका नए हॉकर्स जोन बना रही है। पुरानी अनाज मंडी और पुराना बस स्टैंड के अलावा फिजिकल चौराहा के पास और नए बस स्टैंड के पास हॉकर्स जोन बनाया जा रहा है। सड़क का फुटपाथ खाली होने से ट्रैफिक समस्या से निजात मिल सकेगी।
नगर पालिका शिवपुरी द्वारा नए बस स्टैंड पर चूना डालकर लाइनिंग की गई, ताकि फुटपाथ पर लगे ठेले व अन्य दुकानदारों को शिफ्ट किया जा सके। इसी तरह फिजीकल चौराहे के पास खाली पड़ी जगह पर हॉकर्स जोन बनाया जा रहा है। इस तरह शहर में अलग-अलग क्षेत्र में हॉकर्स जोन चिन्हित करके तैयार किए जा रहे हैं। जो दुकानदार जिस क्षेत्र का है, वह अपनी सुविधा के अनुसार हॉकर्स जोन में कारोबार कर सकता है। वहीं कोर्ट रोड फुटपाथ खाली कराने के बाद ठेले वाले पुरानी अनाज मंडी नहीं पहुंच रहे हैं। इसके अलावा फुटकर दुकानदारों से भी कोर्ट रोड सब्जी मंडी खाली नहीं कराई जा सकी है।
पुराने प्राइवेट बस स्टैंड पर पेवर्स आदि लगाएगी नपा
पटवा दुकानदार सहित अन्य फल व सब्जी दुकानदारों को पुराने प्राइवेट बस स्टैंड पर शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए नगर पालिका पहले यहां पैवर्स सहित अन्य कार्य कराएगी ताकि दुकानदारों के लिए असुविधा ना रहे। इसी के साथ हॉकर्स जोन तैयार हो जाएगा, जिससे दुकानदार अपनी दुकानें आसानी से लगा सकेंगे।
सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने से पहले अब नंबरिंग करा रही नपा
नगर पालिका द्वारा अधूरी तैयारी के बीच पुरानी अनाज मंडी में ठेले वाले और सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन अब फल व सब्जी विक्रेताओं को भेजने से पहले नंबरिंग कराई जाएगी। नंबरिंग के आधार पर ही पुरानी गल्ला मंडी में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर जगह आवंटित की जाएगी। फल विक्रेता भी पहले सब्जी वालों को भेजने की जिद कर रहे हैं। यदि सब्जी दुकानें पहुंचती हैं तो निश्चित तौर पर फल भी बिक सकेंगे।
सहमति के आधार पर सब्जी, फल वालों को शिफ्ट कराने की कोशिश कर रहे हैं
नए बस स्टैंड और फिजीकल भी नए हॉकर्स जोन बनाए जा रहे हैं। शहर के अलग अलग हिस्सों में हॉकर्स जोन रहने से सड़क फुटपाथ खाली रहेगी। कोर्ट रोड सब्जी मंडी शिफ्ट करने से पहले नगर पालिका द्वारा पुरानी अनाज मंडी में नंबरिंग कराएगी, फिर दुकानें आवंटित की जाएंगी। सहमति के आधार पर सब्जी, फल वालों को शिफ्ट कराने की कोशिश कर रहे हैं।
अंकुर रवि गुप्ता
एसडीएम, शिवपुरी