SHIVPURI NEWS- फलदान के कार्यक्रम में विवाद: वधु पक्ष पर वर पक्ष के रिश्तेदारों का हमला,तोड़ी गाड़ी, फोड़े रिश्तेदार

NEWS ROOM
कोलारस।
खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा से मिली है कि थाना सीमा में आने वाले गांव सुआटोर गांव में एक फलदान कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम मे वर पक्ष के रिश्तेदार को वधू पक्ष के लोगो से मुहंवाद हो गया। इस मुहंवाद के बाद वर पक्ष के रिश्तेदारों ने मिलकर वधु पक्ष की गाडी को रास्ते में रोककर हमला कर दिया। 

इस घटनाक्रम में गाड़ी को तोड़ने फोड़ने के साथ लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक नवल सिंह उम्र 53 साल पुत्र कन्हैयालाल पाल निवासी मालवर्वे पोहरी शनिवार को फलदान लेकर सुआटोर गांव आए थे। फलदान के वक्त वर पक्ष के रिश्तेदार मोहन सिंह पाल से मुंह बंद हो गया।

नवलसिंह बोलेरो गाड़ी से अपने लोगों के संग शनिवार की शाम 6 बजे लौट रहे थे। पड़ौदा गांव के आम रास्ते में गाड़ी रोककर डंडों से हमला कर दिया। हमले में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है व उसमें सवार लोगों को चाेटें आईं हैं। तेंदुआ थाना पुलिस ने नवलसिंह की रिपोर्ट पर राजू पाल, मोहन सिंह पाल व दो अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।