SHIVPURI NEWS- बदरवास थाना प्रभारी बने TI सुनील खेमरिया, 3 TI हुए इधर से उधर

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश प्रसाद भदौरिया ने आज जिले में तीन टीआई इधर से उधर किए हैं। कोतवाली से लाइन में अटैच किए टीआई सुनील खमरिया को बदरवास थाने की कमान सौंपी गई है। वही बदरवास के प्रभारी टीआई रमेश चंद शर्मा को करैरा थाना पहुंचाया गया है। करैरा थाने की कमान संभाल रहे टीआई सतीश चौहान को साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है।