SHIVPURI NEWS- राजस्थान में हुई धोखाधड़ी की कोलारस SDOP करेंगे जांच, खंगाली जा रही है बैंक डिटेल

NEWS ROOM
शिवपुरी।
राजस्थान के बांसवाड़ा में धोखाधडी की राशि बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम दीवट निवासी प्रकाश आदिवासी के आने पर बिना किसी जांच के बांसवाड़ा पुलिस ने उसे आरोपी बना दिया। इस फर्जीवाड़े के मामले को शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी कोलारस पुलिस विजय यादव को जांच अधिकारी बना दिया है।

रविवार को बदरवास, कोलारस, इंदार थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से ग्राम बरोदिया, पीरोठ में दबिश दी। इन गांवों में रहने वाले राहुल कुशवाह, दिनेश कुशवाह और दिलीप कुशवाह ने ही आदिवासियों के बैंक खाते खुलवाए थे, यह आरोप आदिवासियों ने लगाया है। पुलिस ने तीनों युवकों के घरों पर जब तलाशी ली तो, वे मिले नहीं। जिसके चलते पुलिस उनके परिजनों को इंदार थाने में पूछताछ के लिए लेकर गई थी।

बदरवास थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दोहा के बांध दीवट में हुए 16 आदिवासियों के खाते से फ्रॉड के मामले कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं कोलारस एसडीओपी विजय यादव से इस संदर्भ में बात की है। विधायक ने कहा कि इस मामले की पारदर्शिता से जांच कर रहे है। दो दोषी है उन पर कार्रवाई की जाएगी और निर्दोष को झूठा नही फंसाया जाऐगा।

मंगलवार तक आएगी बैंक डिटेल
16 आदिवासियों के बैंक खाते में हुए फ्रॉड मामले की जांच में हमने बैंक डिटेल मांगे हैं, जो मंगलवार तक आ जाएगी। उसके बाद जिन स्थानों पर राशि निकाली गई है उनकी फोटो एवं खाते में पता व मोबाइल नंबर किसका उपयोग किया है,इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
विजय यादव, एसडीओपी कोलार