SHIVPURI NEWS- SBI बैंक से पीछे लगे थे लुटेरे, जुझाई तिराहे पर स्कूटी को गिराया-रुपयों से भरा बैग लूटा

NEWS ROOM
नरवर।
नरवर-करैरा रोड पर सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी को ओवरटेक कर युवक को गिरा दिया और फिर 2.03 लाख रुपए कैश लूटकर भाग निकले। किसान पिता के खाते में समर्थन मूल्य पर बेचे गेहूं की राशि निकालकर युवक घर लौट रहा था। नरवर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बंटी उर्फ बलराम सिंह निवासी सोन्हर से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोमवार की सुबह 11 बजे 2.03 लाख कैश लूट लिया है। बलराम ने बताया कि पिता ने समर्थन मूल्य पर 98 क्विंटल गेहूं बेचा था, जिसकी 2.08 लाख रु. की राशि खाते में आई थी। साहूकारों की उधारी लौटाने के लिए सोमवार को एसबीआई शाखा नरवर आया।

पिता के खाते से 2.03 लाख रु. कैश निकालकर बैग में रख लिया। इलेक्ट्रिक स्कूटी से सोन्हर गांव लौट रहा था। जुझाई तिराहे पर सुबह 11 बजे पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार दो बदमाश ओवरटेक करके आए और कट मारकर स्कूटी गिरा दी। बदमाशों ने बैग लूटा और बाइक से भाग निकले।

बैग के संग 2.03 लाख कैश के अलावा युवक उसकी पत्नी, भाई, पिता के एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, वेयर हाउस सर्वेयर भाई की हाजिरी कॉपी और रविवार को पीएससी परीक्षा का रोल नंबर भी चला गया है। बलराम सिंह ने बताया कि घटना के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले। चूंकि इलेक्ट्रिक स्कूटी की स्पीड 30 से 40 किमी प्रति घंटा ही है। कार और बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इसके बाद पुलिस थाने पर सूचना दी।

बदमाश बैंक से ही रैकी कर रहे, वहीं से पीछे लग गए

घटना के बाद बलराम पुलिस के संग बैंक शाखा में पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि बाइक सवार एक बदमाश बैंक के अंदर आया था, दूसरा बाहर खड़ा था। रकम निकालते तक बदमाश शाखा में ही रहा। बाहर आकर स्कूटी से जैसे ही निकला, बदमाश बाइक से पीछे लग गए। इस बात की भनक बलराम को बिल्कुल नहीं लग पाई। फुटेज में बदमाश करही तक जाते दिखते हैं।