SHIVPURI NEWS- PSC परीक्षा केंद्र के गेट पर लटक रहा है भारी भरकम पीपल का काष्ठ खंड, किसी की मौत का कारण बन सकता है

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आज दिनांक 21 मई 2023 को स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 शिवपुरी पर पीएससी की परीक्षा चल रही है। हजारों विद्यार्थी आज यहां दो चरणों में परीक्षा देने के लिए आए हुए हैं। 

जहां पर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर कोतवाली परिसर में खड़े पीपल के वृक्ष की शाखा झुकी हुई है जिस पर एक भारी भरकम पीपल के तने का टुकड़ा बहुत नाजुक अवस्था में लटका हुआ है जो हल्की सी हवा के झोंके से गिर सकता है जिससे कभी भी कोई भी जनहानि हो सकती है। 

यह खबर फोटो सहित कवर कर अजय गौतम "एडवोकेट'  जिला संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने नगरपालिका सीएमओ का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया है और मांग की है कि तत्काल इस बात का संज्ञान लेकर और हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए इस टुकड़े को सुरक्षित नीचे उतारकर लोगों की जान माल की रक्षा की जाए।