शिवपुरी। फतेहपुर रोड पर आशीर्वाद हॉस्पिटल के पास किराए के मकान में आईटीबीपी जवान प्रमोद यादव उम्र 40 साल की रविवार को मौत हो गई है। बेटे राज यादव का मकान मालिक अरविंद जैन के पास दोपहर 11 से 12 बजे के बीच कॉल पहुंचा कि पिता कॉल रिसीव नही कर रहे हैं। काम निबटाने के बाद अरविंद जैन पिछले हिस्से से पहुंचे तो प्रमोद यादव सीढ़ियों पर अकड़ी हालत में मिले उनकी की मौत हो चुकी थी।