शिवपुरी। शिवपुरी जिले में खेल परिसर शिवपुरी में 13 वर्ष तक के क्रिकेट बालको के लिए क्रिकेट चैम्पीयन्शिप लीग का आयोजन 21 मई से 23 मई तक किया जा रहा है जिसमें शहर की छ: टीमें भाग ले रही है, ऐसा पहली बार है जब ये खिलाड़ी आईपी एल की तर्ज पर क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे है ये खिलाड़ी लेथर से बनी बॉल से खेलेंगे और अभी से अपने खेल को उच्च कोटि का बनाने का प्रयास करेंगे।
इस प्रतियोगिता में शहर के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों के टीमें जैसे छोटे खान, हेमंत जाटव और कमल बाथम की टीमें हिस्सा ले रही है। बता दें की प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया वैसे तो पूरे प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों को निखारने में लगी हुई हैं लेकिन शिवपुरी उनके दिल में बसती हैं और वे शिवपुरी जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उभरते हुए देखना चाहती हैं, इसलिए लगातार जिला खेल परिसर में खेल गतिविधियां जारी हैं। खुद कलेक्टर रविंद्र कुमार और एसपी रघुवंश भी इसमें विशेष भूमिका निभा रहे है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 23 मई को शाम 4 बजे से खेला जाएगा। सभी खेल प्रेमी स्टेडीयम आके इस प्रतियोगिता का आनंद ले सकते है।