SHIVPURI NEWS- बात बेरोजगारों की: GDX सिक्योरिटी कंपनी 8000 रुपए लेगी, इसके बाद नौकरी देगी, पढ़िए मामला

NEWS ROOM
शिवपुरी।
बेरोजगार युवाओं को पहले 250 रुपए का फार्म भरना होगा और इसके बाद चयनित युवाओं को नोएडा के ट्रेनिंग सेंटर में 15 दिन की आवासीय ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके एवज में कंपनी 8000 रुपए शुल्क युवाओं से लेगी। यह दावा नोएडा की जीडीएक्स सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारियों द्वारा किया गया है, और इसके लिए वह 30 मई से विकासखंड स्तर पर जिले में रोजगार मेले का आयोजन भी कर रहे हैं।

जहां से वह सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर चुनेंगे, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पिछली बार शिवपुरी जनपद पर आयोजित हुए मेले के दौरान किसी निजी कंपनी ने आवेदकों से ट्रेनिंग के नाम पर पैसे लेने पर बवाल मच गया था, ऐसे में कई युवाओं के साथ कहीं छलावा न हो इसकी पड़ताल अधिकारियों को करनी होगी।

शिवपुरी जनपद में आयोजित हुए रोजगार मेले के दौरान बेरोजगार लगा चुके है आरोप, इसलिए सावधानी की जरूरत: अब से तकरीबन 6 महीने पहले शिवपुरी जनपद कार्यालय पर इसी तरह से एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें बाहर की कंपनी युवाओं को रोजगार देने आई थी, और वह पंजीयन के नाम पर कुछ राशि भी वसूल रही थी, इस बात को लेकर जनपद अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की थी और आरोप भी लगाए थे कि इस तरह के रोजगार मेलों की क्या आवश्यकता है, जिसमें बेरोजगारों से पैसा लिया जाए।

इसके बाद बैठक हुई और उसमें भविष्य में इस तरह के मेले आयोजन के पूर्व कंपनी से पूरी तस्दीक करने की बात भी तय हुई थीl अब एक बार फिर से इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन जिले में है, जिसमें युवाओं से प्रशिक्षण के लिए जॉब देने से पहले राशि लेने की बात सामने आई हैl ऐसे में कंपनी पर अतिरिक्त निगरानी अधिकारियों को करनी होगी। हालांकि अधिकारी कह रहे हैं कि उन्होंने कंपनी के बारे में पूरी तस्दीक कर ली हैl

जीडीएक्स सिक्योरिटी कंपनी का दावा है कि प्रशिक्षण के दौरान 1 जोड़ी जूते वर्दी और कैप कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही सिक्योरिटी गार्ड बने तो प्रतिमाह 12 हजार रुपए और सिक्योरिटी सुपरवाइजर बने तो प्रतिमाह 18000 रुपए वेतन दी जाएगी। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड बनने के लिए कक्षा दसवीं पास होना अनिवार्य है और आयु भले ही 45 साल की क्यों ना हो। यदि ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 55 किलो तो सिक्योरिटी गार्ड बन सकते हैं। जबकि सुपरवाइजर बनने के लिए कक्षा 12वीं पास के साथ कंप्यूटर ज्ञान होना आवश्यक है और इसमें 21 से लेकर 45 साल तक के 170 सेंटीमीटर ऊंचाई और 55 किलो वजन के प्रतिभागियों को जॉब देने की बात कही गई है।