करैरा। खबर शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में आने वाली पंचायत अमोला क्रेशर से आ रही है कि पिछले 8 माह से इस वनक्षेत्र में रहने वाली एक बंदरिया इस पंचायत की महिलाओं से चिडी बैठी है,कारण तो स्पष्ट नही है कि लेकिन वह लगातार महिलाओं पर ही हमले कर रही है। अभी तक इस बंदरिया ने किसी भी पुरुष को निशाना नही बनाया है। इस बंदरिया से डरी महिलाओ ने आज कलेक्टर शिवपुरी से इसकी शिकायत की है।
बंदरिया की शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट पहुंची अमोला क्रेशर निवासी उषा केवट ने बताया की गांव में एक बंदरिया से पिछले 8 माह से गांव की सभी महिलाएं परेशान है। मेरी मां को दूसरी बार बंदरिया ने काट लिया है। इससे पहले भी बंदरिया की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन वन विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की, पिछली बार मेरी मां को हर्जाने के एवज में पांच हजार रुपए देने की बात पंचायत के जरिए हुई थी लेकिन हर्जाने के राशि नहीं मिली और अब मेरी मां को दूसरी बार बंदरिया ने काट लिया।
उषा केवट ने बताया कि गांव में और भी बंदर हैं लेकिन वह किसी को नहीं काटते हैं लेकिन एक बंदरिया गांव की सिर्फ महिलाओं पर हमला बोल देती है अब तक बंदरिया ने करीब 20 महिलाओं को अपना शिकार बना लिया है उक्त बंदरियां की ख़ास बात यह कि बंदरिया कभी किसी पुरुष पर हमला नहीं करती है। ग्रामीणों ने कई बार वन परिक्षेत्र अधिकारी और अन्य वन कर्मियों सहित 181 पर भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई आज भी इस बंदरिया की शिकार तीन महिलाएं गई। जिन्हें ग्रामीणों ने शिवपुरी जिला चिकित्सालय भेजा है। इसी के चलते आज कलेक्टर से बंदरियां को जल्द पकड़वाने की गुहार लेकर पहुंचे हैं।