SHIVPURI NEWS- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 91 कन्याओं के हुए हाथ पीले, पिता का काम सरकार कर रही है

NEWS ROOM
कोलारस।
भाजपा शासन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनहितैषी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का रविवार को कोलारस कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजन किया गया। उक्त आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमे कोलारस जनपद पंचायत के 91 जोड़ो का पूरे धार्मिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गुना शिवपुरी सांसद के पी यादव उपस्थित रहे। साथ ही विशेष रूप से कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी,जनपद पंचायत पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान,जनपद सीओ ऑफिसर सिंह गुर्जर सहित सहित भाजपा संगठन के बड़े चेहरे और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। सभी ने नव दंपतियों को शुभाशीष देकर बधाई दी

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह सम्मेलन में कोलारस जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने कहा कि गरीब कन्याओं के पिता का बोझ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उठा रहे हैं मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह सम्मेलन में पंजीकृत 91 जोड़ों को 49 हजार रूपए के चेक कोलारस जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान द्वारा दिए गए जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप गिफ्ट भेंट दी गई शासन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सांसद डॉ के पी यादव भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे जनपद पंचायत सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर नगर परिषद सीएमओ सौरभ गौड जनपद पंचायत के पंचायत स्पेक्टर अभिलाख सिंह सहायक लेखाकार रामकुमार कपूर गोपाल शर्मा सहित समस्त जनप्रतिनिधि कर्मचारीगण सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे।