पिछोर। मप्र.आजीविका मिशन ब्लॉक पिछोर में जी.डी.एक्स सिक्युरिटी नोएडा द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने हेतु भर्ती कैम्प आयोजन किया गया जिसमें 44 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें जीडीएक्स के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा ने मापदंड के अनुसार 8 युवाओं का चयन किया।
चयनित उम्मीदवारों को 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद 12000 से 14000 की नौकरी दी जायेगी। यह कैंप आजीविका मिशन के डीएम स्कील तृप्ति राय, ब्लॉक मैनेजर राजेन्द्र एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ। अगला भर्ती कैम्प 1 जून को जनपद पंचायत नरवर, 2 जून को जनपद पंचायत पोहरी, 5 जून को आजीविका मिशन कार्यालय टीला रोड करैरा, 6 जून को बीआरसी भवन जनपद पंचायत बदरवास, 7 जून को जनपद पंचायत कोलारस, 8 जून को 26 नंबर कोठी फतेहपुर रोड शिवपुरी में कैम्प रखा जायेगा।
इच्छुक उम्मीदवार जो 10वी पास, उम्र 19 से 45 वर्ष, वजन 55 से 90 किलो तक ऊंचाई 168 सेमी हो वे इन स्थानों पर अंकसूची की फोटो कॉपी, (250 रुपये रजिस्ट्रेशन फॉर्म फीस केवल चयनित उम्मीदवारों के लिए) आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हो।