शिवपुरी। लोक निर्माण विभाग जल्द ही झांसी लिंक रोड 10 मीटर चौड़ाई में बनाने जा रहा है। कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे से शहर को जोड़ने वाली इस सड़क की अभी 7 मीटर चाैड़ाई है। हवाई पट्टी के छोर से सड़क की कुल लंबाई 12.50 किमी है। सड़क की चौड़ाई बढ़ने से वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा होगी।
पिछले कुछ सालों से बदहाल पड़ी झांसी लिंक रोड को सरकार ने आखिरी बजट में शामिल कर लिया था। लेकिन पैसों के अभाव में सड़क के टेंडर नहीं लग पा रहे थे। हाल ही में 12.50 किमी की इस सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है।
लोक निर्माण विभाग इसी सप्ताह सड़क के टेंडर लगाने जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया में एक-दो महीने का वक्त लग सकता है। इस बरसात में सड़क बन पाना मुश्किल है। हालांकि पीडब्ल्यूडी शिवपुरी द्वारा सड़क पर अस्थाई डामरीकरण कराकर चलने लायक बनाया है। अभी चौड़ाई 7 मीटर ही है, जो आने वाले दिनों में 10 मीटर चौड़ी हो जाएगी।
साल 2021 की अतिवृष्टि में सड़क उखड़ गई थी
घसारही से नीचे वाले हिस्से में झांसी लिंक रोड साल 2021 की अतिवृष्टि में बुरी तरह उघड़ गई थी। नहर टूटने से बीच से सड़क बेस सहित बह गई थी जिसे किसी तरह चलने लायक बनाया। फिर साल 2022 की बारिश में फिर से सड़क गड्ढों में तब्दील बनी रही। बरसात बाद पीडब्ल्यूडी ने अस्थायी डामरीकरण कराकर सड़क का चलने लायक बनाया। अब सड़क निर्माण की मंजूरी मिल गई है।
झांसी रोड की स्वीकृति शासन से मिल गई है
झांसी रोड की स्वीकृति मिल गई है, इसी सप्ताह टेंडर लगने जा रहे हैं। टेंडर प्रक्रिया के बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। सड़क अभी 7 मीटर चौड़ी है, जिसे 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा।
धर्मेंद्र सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग जिला शिवपुरी