SHIVPURI NEWS- दिल्ली में आयोजित नेशनल योग टूर्नामेंट में मप्र की टीम में शिवपुरी के 6 खिलाड़ी,पढिए खिलाड़ियों के नाम

Bhopal Samachar
शिवपुरी। दिल्ली में आयोजित होने वाली 66 वी शालेय राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की टीम में ग्वालियर संभाग से शिवपुरी के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है वही प्रतियोगिता में ऑफिशियल के रूप में जिला योग प्रभारी जेपी शर्मा का चयन किया गया है जोकि दिल्ली में 6 से 12 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में 6 प्रतिभागियों के साथ हिस्सा लेंगे।

खास बात यह है कि राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के पूर्व मध्यप्रदेश के सीहोर में 28 मई से प्री नेशनल कोचिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए जिला योग प्रभारी के साथ शिवपुरी के 6 प्रतिभागी बालक बालिकाएं 27 की शाम सीहोर के लिए रवाना हो गए हैं।

जिला योग प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि दिल्ली में 6 जून से आयोजित होने वाली 66 वीं शालेय राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की टीम में ग्वालियर संभाग से शिवपुरी के सीनियर वर्ग के 6 बालक बालिकाओं का चयन हुआ है जिसमें बालिका वर्ग 19 में हिमांशी राठौर, शिवानी धाकड़ व निकिता तोमर तथा बालक वर्ग में आशीष प्रजापति, अभय कोटिया और कृष्णा पुरोहित शामिल है। इस नेशनल प्रतियोगिता के पूर्व सीहोर में 28 मई से 4 जून तक आयोजित होने वाले प्री नेशनल कोचिंग कैंप के लिए जिला योग प्रभारी शिवपुरी के 6 बालक बालिकाओं के साथ सीहोर के लिए रवाना हो गए हैं।