SHIVPURI NEWS- संडे को बिजली की महाकटौती: शहर की 6 फीडर बंद, आधे शहर की लाइट आधे दिन बंद

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आराम करने का दिन संडे को बिजली विभाग आम जन को आराम नही करने देगा। शहर के मुख्य फीडरों पर कल बिजली विभाग आवश्यक रखरखाव करेगा इस कारण शहर में लाइट बंद रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार शहर के डाकबंगला फीडर,न्यू ब्लॉक फीडर,खुड़ा ,अस्पताल,फीडर, विवेकानंद, कोर्ट रीडर, जल मंदिर फीडर,कमलागंज फीडर, 33 के.व्ही. कोलारस फीडर तथा 33 के.व्ही. गोवर्धन फीडर पर 7 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 11 के.व्ही.न्यू ब्लॉक फीडर, 11 के.व्ही.खुड़ा फीडर, 11के.व्ही अस्पताल फीडर, 11 के.व्ही. विवेकानंद फीडर, 11के.व्ही. कोर्ट फीडर, 11 के.व्ही. जल मंदिर फीडर, 11 के.व्ही कमलागंज फीडर के बंद रहने से 7 मई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक न्यू ब्लॉक, सदर बाजार, टेकरी, वर्धमान शोरूम के आसपास जल मंदिर रोड इत्यादि आस पास का क्षेत्र संतोषी माता मंदिर सर्किट हाउस, शक्तिपुरम खुडा रामबाग कॉलोनी, नवाब साहब रोड, अस्पताल चौराहा, एमएम हॉस्पिटल चौराहा, बजरंग कॉलोनी, विवेकानंद कालोनी, डी.जे. साहब की कोठी सहगल टेंट हाउस, कोर्ट के आसपास का क्षेत्र, कलेक्टर कोठी रोड़, जल मंदिर, मीट मार्केट वर्धमान शोरूम के पीछे, मामू पान वाले की गली, कमलागंज, बैंक कॉलोनी, बाबू क्वाटर, नवग्रह मंदिर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. कोलारस फीडर के बंद रहने से 7 मई को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक 33/11 के.व्ही. कोलारस से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही. गोवर्धन एवं खटका से जुड़े प्रभावित रहेंगे।