शिवपुरी। अभी अभी खबर मिल रही है कि सिटी कोतवाली की सीमा में मनियर टोल टैक्स के पास पुराने बाईपास पर 6 साल के मासूम को बोलेरो की टक्कर से मौत हो गई। बताया जा रहा है बोलेरो चालक गाडी बेक कर रहा था तभी अचानक से मासूम आ गया और यह घटना घटित हो गई। घटना के बाद मासूम के परिजन जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार पोहरी पुलिस पेट्रोल पर शिवहरे होटल के संचालक राजकुमार शिवहरे का घर मनियर टोल टैक्स के पास है आज शाम लगभग बजे राजकुमार का 6 साल का छोटा बेटा पुनीत शिवहरे बाइपास रोड पर किसी काम से आ गया था।
उसी समय बोलेरो चालक गाडी बेक कर रहा था,और पुनीत गाडी के पीछे आ गया। बोलेरो की इस टक्कर से पुनीत की मौके पर ही मौत हो गई राजकुमार शिवहरे के दो बेटे है,जिसमें पुनीत छोटा बेटा है। बोलेरो बगवासा गांव के मनोज धाकड़ की बताई जा रही है। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।