SHIVPURI NEWS- शहर में इन 5 रूटों पर चलेंगी सिटी बस, कलेक्टर चौधरी ने कि बस आपरेटरों से यह अपील

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी शहर का पिछले 5 साल में विस्तार हो गया है। इससे पूर्व शहर में आबादी ग्वालियर की ओर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर,गुना की ओर गुना बाईपास,पोहरी की ओर रेलवे क्रॉसिंग ओर झांसी की ओर की बात करे अधिकतम हवाई पट्टी तक थी,लेकिन वर्तमान की बात करे तो ग्वालियर की ओर नजर करे तो आबादी फोरलेन बाईपास चौराहा,पोहरी की रोड पर फोरलेन बाईपास रोड से आगे भी अब मकान बनने लगे है।

वही गुना की ओर शहर बडौदी से भी आगे निकल गया है। झांसी रोड पर फॉरेस्ट एरिया होने के कारण आबादी इस ओर कम गई है। वही शिवपुरी को टूरिस्ट में भी सुविधा देनी है। इस कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट होना आवश्यक है। इसी क्रम में सिटी बस का चलाने के प्लान को अब रोड पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है,इसी क्रम में सिटी बस के लिए रूट निर्धारित किए गए है।

कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने अपील की है जो बस संचालक शहर में सिटी बस संचालित करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन करें और परिवहन विभाग से परमिट लेकर सिटी बस संचालित कर सकते हैं।

इसमें 5 रूट चिन्हित किये गए हैं
पहला:जिनमें कठमई फोरलेन से ककरवाया फोरलेन वाया मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर चौराहा, व्ही.आई.पी. रोड, बाबू क्वाटर रोड, जलमंदिर रोड, माधव चौक चौराहा, गुरुद्वारा, झाँसी तिराहा, गुना चौराहा, बड़ौदी संचालन योग्य है।

दूसरा: रेल्वे स्टेशन से बाकड़े हनुमान व्हाया-पोहरी चौराहा, कलेक्ट्रेट, तात्याटोपे पार्क, गुरुद्वारा, माधव चौक, विष्णु मंदिर, दो बत्ती चौक, क्षेत्रीय टूरिस्ट विलेज भदैयाकुण्ड, माधव नेशनल पार्क मार्ग है।

तीसरा: पोहरी चौराहा से पोहरी चौराहा वाया-ग्वालियर बायपास, करौंदी संवेल, भूत पुलिया, क्षत्रिय टूरिस्ट विलेज, मोदी उपवन, मुक्तिधाम, आई.टी.आई., गुना चौराहा, फतेहपुर चौराहा, नवाब साहब रोड तक है।

चौथा: करौदी सम्वेल से छब्बीस नम्बर कोटी व्हाया-साइंस कॉलेज, फिजीकल रोड, विष्णुमंदिर, नीलघर चौराहा, बड़ा बाजार, आई.टी.आई, झाँसी तिराहा, टोगरा रोड है।

पांचवा: करौंदी संवेल से छब्बीस नम्बर कोटी वाया- झीगुरा, बाबू क्वाटर, जल मंदिर रोड, हंस बिल्डिंग, अनाज मंडी, अस्पताल चौराहा, नगर पालिका, नवाब साहब रोड, लालमाटी रोड संचालन के लिए चिन्हित की गई है।