दिनारा। शिवपुरी जिले की दिनारा थाना पुलिस ने लूट के प्रयास में 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने की कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल 2023 को दो बदमाशों ने आईटीबीपी में पदस्थ महिला जवान मंजू यादव के घर में घुसकर लूट का प्रयास किया था।
हालांकि महिला जवानी ने हिम्मत दिखाकर बदमाशों को नौकरी पर मजबूर कर दिया था। उस समय परिजन ने एक बदमाश रवि रावत को पकड़कर पुलिस के आरोप दिया था, जबकि दूसरा बदमाश अभिषेक (20)पुत्र अमृत सिंह जाटव स जौतववासी ग्रामरी थाना पंडोखर जिला दतिया बिरादरी हो गया था।
इसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने इस बदमाश को बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम दोनों बदमाशों ने मिलकर 14 अप्रैल के सुबह दिनारा के व्यापारी मनोज गुप्ता को रोका, उस पर कट्टे से फायर कर उसे भी लूटने का प्रयास किया था। पुलिस ने इस मामले में भी दोनों को ठेस पहुंचाई है। बदमाश दबोचने में रामराजा तिवारी और उनकी टीम की भूमिका रही।