शिवपुरी। कल शिवपुरी में राज्य कर वृत्त शिवपुरी के सहायक आयुक्त ने राजश्री पान मसाला से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है। उक्त दोनों ट्रकों के पास से जब बिल,बिल्टी और ई वे बिल की मांग की तो वह नहीं दिखा पाए। जिसके चलते विभाग ने इन पर 58. 41 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई हैं
जानकारी के अनुसार कल राज्य कर वृत्त शिवपुरी के सहायक आयुक्त प्रवीण कुमार प्रजापति ने बताया कि राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर दो गाड़ियां आरजे11 जीबी8882 और आरजे11 जीबी8883 को पकड़कर जांच की गई। दोनों ट्रकों में राजश्री पान मसाला भरा हुआ था।
उक्त दोनों ट्रक बिना बिल्टी, बिल और ई-वे बिल के माल परिवहन करते पाया गया। बिना दस्तावेज लोड माल पर पेनाल्टी लगाई है जिसमें पहली गाड़ी पर 28 लाख 5 हजार 400 रु. और दूसरी गाड़ी पर 30 लाख 35 हजार 750 रु. शामिल हैं। दोनों ही वाहन गुरुकृपा ट्रांसपोर्ट भोपाल के हैं। कुल 58 लाख 41 हजार 400 रु. की पेनल्टी वसूली जा रही है।