SHIVPURI NEWS- कमरे में पड़ी मिली 55 वर्षीय सरकारी वेयरहाउस के चौकीदार की लाश, शादी में गए थे पत्नी व बेटा

NEWS ROOM
लुकवासा।
खबर शिवपुरी जिले की लुकवासा अनाज मंडी के सरकारी वेयर हाउस के चौकीदार का शव कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला है। लुकवासा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम किया है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के मुडेनी गांव का रहने वाला 50 वर्षीय नवल सिंह पाल पुत्र कमरलाल पाल 4 साल से लुकवासा अनाज मंडी के सरकारी वेयर हाउस पर दैनिक वेतन भोगी के रूप में चौकीदारी का काम करता था। मृतक नवल के साथ उसका एक बेटा मोहित पाल और मोहित की मां भी रहती है।

मोहित ने बताया कि मैं अपनी मां के साथ सेसई गांव में आज एक शादी समारोह में शामिल होने 11 मई को गए थे। मेरे पिता वेयरहाउस पर ही रुके हुए थे। आज मुझे फोन पर सूचना मिली कि कमरे में पिता की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मैं और मेरी मां वेयरहाउस पहुंचे, जहां पिता अपने पलंग पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे।

लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा ने बताया कि नवल हर रोज पड़ोसी के यहां पानी भरने जाया करता था, जब आज नवल पानी भरने नहीं गया तो पड़ोसी ने आकर देखा तो वह मृत अवस्था में अपने पलंग पर पड़ा हुआ था।