शिवपुरी। सोमवार को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई पांचवी व आठवीं कक्षाओं का ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। प्रदेश भर की बात करें तो आठवीं में 76.09 जबकि पांचवी में 82.27 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता हासिल हुई है। नई पद्घति से ली गई इन कक्षाओं के परीक्षा परिणाम शिवपुरी जिले के लिए थी संतोषप्रद रहे हैं। पांचवीं कक्षा में जिले के 86.63 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता हासिल हुई है जबकि आठवीं में उत्तीण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 78.63 फीसदी रहा है।
इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा में जिले भर में गठित परीक्षा केंद्रों पर कुल 56324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 46578 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 9746 असफल रहे। बता दे कि लंबे समय बाद हुबहु बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर इस साल पांचवी व आठवीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं में बोर्ड की तर्ज पर ही परीक्षा केंद्रों के गठन सहित मूल्यांकन की प्रक्रिया अपनाई गई थी।
52 जिलों में 22 वे व 23वे स्थान पर रहा शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर रहे पीछे
प्रदेश के 52 जिलों के परीक्षा परिणाम पर गौर करें तो शिवपुरी जिला पांचवी में 23 वे पायदान पर रहा। इस सूची में शिवपुरी से ऊपर संभाग के मुरैना, दतिया, गुना व भिंड जिले रहे हैं। वहीं अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी से काफी नीचे हैं। इसी तरह आठवीं कक्षा की बात करें तो शिवपुरी जिला 22 वे पायदान पर रहा है, जहां शिवपुरी से ऊपर संभाग के दतिया, मुरैना व भिंड जिले रहे हैं। वहीं शिवपुरी से नीचे अशोकनगर, गुना, श्योपुर व ग्वालियर जिले रहे हैं।
पांचवी में 24796 तो आठवीं में 21782 रहे सफल
शिवपुरी जिले के परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की बात करें तो पांचवी कक्षा में 28 हजार 622 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 24 हजार 796 को सफलता हासिल हुई, जबकि 3 हजार 826 परीक्षार्थी असफल रहे। बात अगर आठवीं कक्षा की करें तो जिले में 27 हजार 702 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 21 हजार 782 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए जबकि 5 हजार 920 परीक्षार्थी सफलता हासिल नहीं कर सके। बता दे कि इन दोनों परीक्षाओं में जिले 50846 शासकीय स्कूलों व 14475 अशासकीय स्कूलों एवं 104 मदरसों में पढने वाले परीक्षार्थियों सहित कुल 65425 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 56324 परीक्षा में शामिल हुए थे।
इनका कहना है
इस बार पांचवी व आठवीं कक्षा की परीक्षाएं नये नियम व निर्देशों का विधिवत पालन करते हुए बोर्ड पैटर्न पर जिले में आयोजित की गई थी। शिक्षकों के साथ परीक्षार्थियों के लिए भी यह नया अनुभव था। फिर भी जिले का परीक्षा परिणाम संतोषप्रद रहा है। भविष्य में और बेहतर परिणाम के लिए जमीनी स्तर पर सार्थक प्रयास किए जाएंगे।
अशोक कुमार त्रिपाठी, DPC शिवपुरी