पोहरी। बरसों से पोहरी में अकेला रहकर अपना जीवन यापन कर रहे एक नेपाली व्यक्ति की रविवार की दोपहर 1 बजे मौत हो गई। मृतक पिछले कुछ समय से बीमार था और उसने पोहरी चौराहे पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। मृतक का कोई परिवारजन न होने की वजह से उसका शव 4 घंटे तक चौराहे पर हनुमान मंदिर के सामने पशु चौकी पर पड़ा रहा।
थापा नाम का एक नेपाली व्यक्ति पोहरी नगर चौराहे पर काफी वर्षों से अकेला निवास कर रहा था। उसका कोई परिवार नही था और यदि था भी तो उसकी जानकारी किसी को नही थी। वह अपना जीवन यापन मजदूरी करके कर रहा था, तथा रहने का ठिकाना उसका मंदिर पर तो कभी पशु चौकी में रह कर जीवन यापन कर रहा था। इस युवक की तीन दिन से तबीयत खराब थीं, तथा वो काफी दिनों से बीमार चल रहा था, तथा आज दोपहर 1 बजे मौत हो गई।