पिछोर। पिछोर अनुविभाग की सीमा में आने वाले मायापुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में 4 माह के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई है। बच्चा रात में अच्छा भला अपने माता-पिता के बीच सोया था और फिर अचानक गायब हो गया। सुबह हैंडपंप की हौंदी में उसका शव मिला। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि मासूम की हत्या की गई है।
मंगल आदिवासी के 4 माह का पुत्र भूरा का शव हैंडपम्प की हौदी में उतराता मिला। उसका शव घर से 200 मीटर दूरी पर मिला है। पिता का कहना है कि रात 10 बजे बच्चे को बीच में सुलाकर वह अपनी पत्नी सहित सो गया था। रात 2 बजे जब नींद खुली तो देखा कि भूरा गायब है। परिवार वालों को जगाकर बच्चे को ढूंढना शुरू किया तो सुबह 5 बजे हौंदी में उसका पैर दिखाई दिया। जब उसे निकाला गया तो भूरा मृत हो चुका था। घर में कोई गेट नहीं है और आशंका जताई जा रही है कि रात में किसी ने बच्चे को दबे पांव उठा लिया और उसे हौदी में फेंक दिया।