शिवपुरी। प्रदेश में मौसम भले ही बदल रहा हो, लेकिन पिछले दिनों पड़ी भीषण गर्मी से कूनो नेशनल पार्क के चीते और शावक बेहाल हो गए थे। यही वजह है कि तीन शावकों की मौत हो गई। सीसीएफ उत्तम कुमार ने बताया कि नामीबिया के जंगलों में इतनी गर्मी नहीं पड़ती। कूनो में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अब चीतों को सुरक्षित रख पाना मुश्किल हो रहा है।
इसके चलते इन्हें शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।कूनो नेशनल पार्क में चीतों को लाने से पहले विशेषज्ञों की टीम ने यहां का पूरा जायजा लिया था, इसके बाद ही प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। तब यहां की गर्मी पर विचार क्यों नहीं किया गया।
नामीबिया में पारा 43 डिग्री तक रहा
सीसीएफ ने बताया कि 23 मई को कूनो में तापमान 46-47 डिग्री था, जबकि नामीबिया में तापमान 42-43 डिग्री तक ही रहता है। नामीबिया में मई-जून में सर्दी का मौसम रहता है। चीतों को जब सितंबर में वहां से लाया गया, तब वहां गर्मी का मौसम था। यहां आने पर कुछ दिन राहत के बाद फिर गर्मी का मौसम शुरू हो गया।