शिवपुरी। मई में इस साल के सबसे अधिक शादियों मुहूर्त है,आज 20 मई के दिन शिवपुरी जिले में कई समाजो के सम्मेलन है। आज शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शादियों की धूम है वही सूर्य देव का प्रकोप भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसका असर आज शहर की सडको पर देखने को मिला। आज शादी होने और पारे के 42 डिग्री से अधिक पार हो जाने के कारण दोपहर 12 बजे ही शहर सड़को पर सन्नाटा पसर गया।
मई में पिछले 11 दिनों से अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा,वही आज शनिवार को दिन अधिकतम पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि शुक्रवार की रात न्यूनतम पारा 26.5 डिग्री से बढ़कर 27.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। एक-दो दिन हल्की आंधी की वजह से पिछले तीन-चार दिन में तापमान में उतार चढ़ाव आया है। बता दें कि इस साल सीजन में 13 मई को अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।