SHIVPURI NEWS- शिवपुरी में 4 खबरों में गजब संयोग : रातीकिरार गांव, रेल की पटरी पर मौत- शादी, दुल्हनों का घर से 13वें दिन फरार

NEWS ROOM
ललित मुदगल @ शिवपुरी।
शिवपुरी जिले की मीडिया ने 4 खबरों को प्रकाशन किया है। इसमें से 2 खबरें रेल की पटरी से 2 लोगों की मौत की खबर है वही 2 दुल्हनों के मामलों का प्रकाशन किया है। रेल की पटरी वाली खबर पर गौर करे तो दोनो खबर का केंद्र बिंदु रातिकिरार गांव रहा है,वही युवतियो की खबर के विषय में बात करे तो 13 के अंक का संयोग जुड रहा है। इस सजोग ही करेंगे,रेल की पटरी पर कटकर दो लोगों की मौत हुई है,खबर में रातीकिरार गांव का उल्लेख है वही शिवपुरी जिले में एक लुटेरी दुल्हन घर से जेवर लेकर फरार हुई वह शादी के 13वें दिन फरार हुई है। वही पिछोर क्षेत्र की एक युवती अपनी शादी से 13 दिन पहले घर से फरार हुई है।

पहले रेल की पटरियों पर गई जान की खबरों की बात करते है। बीते रोज जिले में 2 लोगों की मौत रेल की पटरी पर कटकर हुई है। पहली खबर शिवपुरी की मीडिया को मिली की बैराड थाना सीमा में आने वाले गोंदौली गावं में रहने वाला महेन्द्र जाटव उम्र 22 साल अपनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल रातीकिरार गया था। लेकिन वह रात में अचानक से लापता हो गया था सोमवार की सुबह उसकी लाश रेल की पटरी पर मिली है।

कोलारस कस्बे के मोहरा क्रॉसिंग के पास रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग हरि सिंह वर्मा सोमवार सुबह रोज की तरह शौच के लिए घर से निकले हुए थे। लेकिन घंटे बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटे, इस बीच परिजनों को सूचना मिली बुजुर्ग का शव रेल की पटरी पर डला हुआ है। सोमवार को हरिसिंह वर्मा की भतीजी की बारात रातीकिरार से आने वाली थी। घर मे मेहमानों का जमावड़ा था। मृतक के भतीजी के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी।

दोनो ही खबरों का इत्तेफाक:2 मौत,कारण रेल से कटकर,एक रातिकिरार गांव गया था उसकी ससुराल रातिकिरार गांव है और दूसरी खबर में मौत भी रेल से कटकर हुई है संभव:रेल गाडी देहरादून एक्सप्रेस हो सकती है कि दोनो की मौत एक ही रेलगाड़ी से हुई हो। बुजुर्ग की भतीजी की शादी थी और भतीजी की ससुराल भी रातिकिरार गावं है। ससुराल वाला गांव रातिकिरार,दोनो की मौत रेल से कटकर और रेलगाड़ी भी एक हो सकती है।

अब शादी के मामले में जुड़ा 13 अंक का गजब संयोग

सोमवार के दिन एसपी ऑफिस में दो आवेदन दिए गए है। पहले पिछोर क्षेत्र से आए आवेदन की बात करते है कि पिछोर थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव से एक युवती अपने बीएफ के साथ फरार हो गई,परिजनों ने बताया कि युवती की शादी 7 मई को होने वाली थी,घर में शादी की तैयारियां चल रही थी,कार्ड बांटे जा रहे थे,घर में बधाई गीत गाए जा रहे थे,लेकिन 7 मई को दुल्हन बनने वाली युवती अपनी शादी के 13 दिन पूर्व अपने बीएफ के साथ भाग गई। परिजनो ने आवेदन दिया कि युवती पर युवक ने ऊपरी चक्कर करा दिया,इसलिए भाग गई। पुलिस उसे तलाश करे,याद रखे इस खबर में जो युवती 13 दिन बाद दुल्हन बनने वाली थी भाग गई

यहां शादी के 13 दिन बाद नई नवेली दुल्हन फरार

शिवपुरी की करौंदी कालोनी में रहनेे वाले हलवाई का काम करने वाले सोनू शर्मा की दुल्हन शादी के 13 दिन बाद घर से गहने लेकर फरार हो गई। यह आवेदन सोनू की मां ने सोमवार को एसपी ऑफिस में दिया था। सोनू की शादी दलालों के माध्यम से कराई गई थी। दुल्हन बिलासपुर की रहने वाली थी। दुल्हन का नाम रोशनी बताया जा रहा है।

इन दोनों खबरो में 13वें दिन का गजब संयोग जुड़ा हुआ है। एक दुल्हन घर से वह फरार हुई है जिसकी शादी हो चुकी है। और एक दुल्हन वह घर से फरार हुई जिसकी शादी होने वाली थी।