काजल सिकरवार @ शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के अस्पताल से मिल रही है कि अस्पताल में एक विवाहिता को स्वास्थ्य लाभ के लिए भर्ती कराया गया है। विवाहिता ने बताया कि उसके पति ने जमीन बेचने से हुए विवाद में गुस्से में 3 दिन की बेटी को हाथ में हंसिया लेकर दौड़ा,लेकिन लाडो की मां ने उसे बचाने का प्रयास किया तो पति ने पत्नी पर हंसिए से वार कर दिया,यह हसिया उसके हाथ में लग गया जिससे विवाहिता का हाथ कट गया।
जानकारी के अनुसार घटना ग्राम गढ़ी बरोदा थाना सुरवाया के रहने वाले रवि धाकड़ अपनी जमीन गांव के लिए किसी साहूकार को बेचना चाहता था। तथा इस संबंध में उसने अपनी पत्नी हेमलता से कहा, पत्नी ने मना किया तो पति रवि ने हेमलता की मारपीट कर दी। रवि अपनी नवजात बेटी को मारने के लिए धार वाले हसिये से मारने के लिए दौड़ा तभी हेमलता अपनी बेटी को बचाने के लिए बीच बचाव में आई और उसका हाथ कट गया। इसके बाद परिजनों ने तुरंत ही हेमलता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जमीन बेचना चाहता था पति साहूकार को
हेमलता के पिता दौलतराम धाकड़ ग्राम नैनोटा कला थाना पोहरी ने बताया कि मैने अपनी बेटी हेमलता की शादी 8 साल पहले रवि धाकड़ ग्राम गढी बरोद से की थी, हमें पता नहीं था कि रवि शराब का आदी था। शादी के बाद रवि रोज शराब पीता था, और परिजनों से शराब पीने के लिए पैसें मांगता था और अगर घरवाले पैसे नहीं देते थे तो रवि पत्नी सहित घरवालों के साथ मारपीट करता था। इसकी रिपोर्ट थाना सुरवाया में भी दर्ज हैं।
हेमलता ने 3 दिन पहले दिया प्यारी सी बेटी को जन्म
बताया जा रहा है कि हेमलता ने 3 दिन पहले ही जिला अस्पताल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया हैं, तथा हेमलता के यहां पहले से ही एक बेटी और एक बेटा है। और अब दूसरी बेटी हो गई हैं। तथा हेमलता का पति रवि ने अपनी पत्नी से जमीन बेचने के लिए कह ही रहा था लेकिन हेमलता ने जमीन बेचने से इंकार किया तो रवि घर आया और धार वाला हसिया उठाया और उसकी नवजात बेटी को मारने के लिए दौड़ा तभी हेमलता ने अपनी बेटी को बचाना चाहा तो बीच बचाव में हेमलता का हाथ कट गया। हेमलता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।