बैराड़। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ के ग्राम रामगढ़ से आ रही हैं जहां एक 35 वर्षीय युवक केंची मे धार लगवाने की कहकर अपने घर से निकला और घर वापस नहीं पहुंचा। अचानक गायब हुए युवक की परिजनों ने बैराड़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
जानकारी के अनुसार ग्राम रामगढ़ थाना बैराड़ का रहने वाला गायब युवक के बड़े भाई पप्पू सेन पुत्र हरीराम सेन ने बताया कि 5 अप्रैल 2023 को करीबन दोपहर 4 बजे मेरा छोटा भाई अरविंद उम्र 35 वर्ष घर से शिवपुरी कैंची लगवाने की कहकर निकल गया। लेकिन वह घर वापस नहीं पहुंचा।
हमने सभी रिश्तेदारों से बात करके पूछा लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला। मेरे भाई के यहां 3 छोटे छोटे बच्चे व वाइफ है वह यहीं रामगढ़ में निवास करते है वह सभी घवराये हुए है। अरविंद की बाइक क्रमांक एम. से शिवपुरी गया हुआ था। इसके बाद हमने बैराड़ थाने जाकर गुमसुदगी दर्ज करवाई।