SHIVPURI NEWS- सेनेटरी पैड पैक करने वाली कंपनी में नौकरी का लालच देकर हड़पे 3.42 लाख रुपये, केस दर्ज

NEWS ROOM
शिवपुरी।
उत्तर प्रदेश के महोबा के रहने वाले युवक से शिवपुरी में यूपी के युवक ने सेनेटरी पैड कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 3.42 लाख रु. ठग लिए। कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी रवि पुत्र स्व. कालीचरण वाल्मीकि निवासी बबीना जिला झांसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे परिचित के सीएस वर्मा ने मेरे संग 3.42 लाख रु. की धोखाधड़ी की है। दरअसल सीएस वर्मा निवासी ग्राम किलौआ जिला महोबा उप्र ने बताया कि हमारी सीएसवी ब्रांड कंसल्टेंट कंपनी सेनेटरी पैड पैक करने के लिए नौकरी देती है।

इसलिए पत्नी वंदना चौटाला की नौकरी लगवाने के लिए सीएस वर्मा से बातचीत की। सीएस वर्मा ने कंपनी ऑफिस विजयपुरम कॉलोनी शिवपुरी में बताया। 15 अप्रैल 2023 को मैंने 2.52 लाख रु. नगद दिए और अपनी पत्नी के आधार कार्ड की फोटो कॉपी दी थी। सीएस वर्मा ने बताया कि तुम्हारी पत्नी का ज्वाइनिंग लेटर आठ-दस दिन में आ जाएगा और कहा कि और भी लोग कंपनी में नौकरी करना चाहें तो कर सकते हैं।

इसके बाद मैंने 13 मई 2023 को सीएस वर्मा से फोन पर पत्नी वंदना के ज्वाइनिंग लेटर बारे में पूछा। सीएस वर्मा कहने लगा कि 1 लाख रु. और लगेंगे, फिर तुम्हारी पत्नी का ज्वाइनिंग लेटर भेज दूंगा। दूसरी बार सीएस वर्मा के खाते में फोन पे से 70 हजार, 20 हजार कुल 90 हजार रु. भेज दिए। इसके बाद पत्नी का ज्वाइनिंग लेटर मांगा तो सीएस वर्मा टाल मटौल करने लगा और कहा कि ज्वाइनिंग लेटर आने में अभी और समय लग जाएगा। सीएस वर्मा से पैसे वापस करने को कहा तो मना कर दिया और ना ही नौकरी लगवाई। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।