SHIVPURI NEWS- ग्वालियर के चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में 30 मई को सर्व ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन: यहां होगे रजिस्ट्रेशन

NEWS ROOM
शिवपुरी।
ग्वालियर के चेम्बर और आफ कॉमर्स में 30 मई को सर्व ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति ने संपर्क तेज कर दिया है। इसी क्रम में विवाह सम्मेलन की समिति की बैठक भारद्वाज मेंशन पर संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 मई को चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन,ग्वालियर में प्रथम बार निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन में फ्रिज, एलईडी टीवी ,कूलर ,पंखा , अलमारी, गैस चूल्हा, सोफा सेट ,बर्तन, कपड़े सिंगार ,पेटी चांदी की बिछिया, पायल 1 ग्राम सोने का मंगलसूत्र गृहस्थी का सामान देने का निर्णय लिया गया।

शिवपुरी में यहां होगें रजिस्ट्रेशन
शिवपुरी में निशुल्क रजिस्ट्रेशन मुख्य परामर्शदाता पुरुषोत्तम कांत शर्मा,हाथी खाना, शिवपुरी,एव राकेश बिरथरे, अशोक विहार कालोनी, शिवपुरी, गुना में देवेंद्र उपाध्याय एवं प्रभारी उमाशंकर भार्गव को जमा किए जाएंगे।डबरा में मारुति चाय ,सुभाष गंज मनीराम कांप्लेक्स पुल के नीचे डबरा दुकान नंबर 9 ,युवा संयोजक नितिन मिश्रा के पास जमा किए जाएंगे।

सबलगढ़ के संयोजक राम किशोर महेरे शर्मा एवं दीपक शुक्ला को रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। समिति द्वारा विकलांग विधवा का भी दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कराया जाएगा।

समिति के संयोजक दिनेश पाराशर एडवोकेट, युवा संयोजक नितिन मिश्रा, महिला संयोजिका हनी शर्मा, महिला संयुक्त अध्यक्ष प्रिया अनुराग शर्मा, अनिता भार्गव, महामंत्री श्वेता शर्मा,स्वागता प्रकाश नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष रविंद्र नाथ नायक, सेवा निवृत्त, बैंक मैनेजर, राम प्रकाश शर्मा, राजेश तिवारी, अवनीश शर्मा, दीपक शुक्ला, स्वागत मंत्री नरेश कटारे, अवनीश ललित गौड ,लोकेश शर्मा ,श्याम बाबू शर्मा, सोनू बाजपेई, डॉ मुन्नालाल शर्मा, हेमंत एडिशन शर्मा, लक्ष्मी शर्मा ,शोभलेश तिवारी ने सभी से भाग लेने की अपील की है।