शिवपुरी। शहर में सेनेटरी पेड बनाने का काम देकर डिपोजिट जमा कराने वाली सेनेटरी पेड कंपनी मालिक व महिला के खिलाफ शिवपुरी एसपी ने 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद से दोनों ही फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी करने में सहयोग करने वाले को पुलिस इनाम देगी।
जानकारी के मुताबिक सेनेटरी पेड कंपनी के मालिक चंद्रशेखर पुत्र पन्नालाल वर्मा निवासी किलौआ तहसील पनवाड़ी जिला महोबा उप्र और महिला अखिलेश पत्नी सुभाषचंद्र राजपूत के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना शिवपुरी में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। केस दर्ज होने के बाद से दोनों फरार चल रहे हैं।
एसपी रघुवंश सिंह ने सोमवार को दोनों की गिरफ्तारी के लिए तीन-तीन हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। बता दें कि कंपनी के उक्त दोनों लोगों द्वारा शहर में तमाम महिलाओं से 30 हजार, 60 हजार से लेकर 1-1 लाख रुपए जमा कराए हैं। गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि उक्त रकम आरोपियों ने कहां खपाई है।