खनियाधाना। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना सीमा में आने वाले अमुहाया रोड पर बुधवार की शाम एक ट्रैक्टर के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनो लाशों का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शिमलार गांव निवासी राम सिंह उम्र 85 साल पुत्र बैजनाथ सिंह यादव अपने रिश्तेदारी में खिरिया गांव आया हुआ था। बुधवार को उसे वापस अपने गांव जाना था। इसी दौरान उसे उसका एक रिश्तेदार तेजपाल उम्र 19 साल पुत्र गंधर्व यादव मिल गया। तेजपाल को भी किसी काम से रामसिंह के गांव जाना था, इसलिए रामसिंह अपने रिश्तेदार तेजपाल के ट्रैक्टर पर बैठ गया और दोनो ट्रैक्टर से शिमलार के लिए चल पड़े।
कुछ दूर चलने पर ग्राम अमुहाय रोड पर अचानक से तेजपाल का वाहन से संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर रोड किनारे जाकर पलट गया। घटना में तेजपाल व रामसिंह दोनो की मौके पर मौत हो गई। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए पोस्ट पार्टम हाउस पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।