शिवपुरी। खबर पिछोर थाना अंतर्गत आने वाले सीतापुर ग्राम से है। जहां आज पाइपों से भरे ओवरलोड ट्रक पलटने से घर के बाहर बैठे 3 लोग पाइपों के नीचे दब गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 2 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बालचंद रजक,राकेश रजक और पहाड़ सिंह रजक घर के बाहर बैठे हुए थे। पिछोर की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक आरजे 01 जीबी 4174 ट्रक जो कि पाइपों से ओवरलोड भरा हुआ था अचानक ट्रक पलट गया। ट्रक में भरे पाइपों में दबने से बालचंद रजक,राकेश रजक,और पहाड़ सिंह रजक निवासी सीतापुर तीनों दब गए दुर्घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों को निकाला गया।
इस हादसे में पहाड़ सिंह रजक की दर्दनाक मौत हो गई साथ ही बालचंद रजक,राकेश रजक बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पिछोर के स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर को ग्रामीणों पकड़ लिया था।
ड्राइवर ने अपना नाम राकेश चौधरी (जाट) निवासी ग्राम नसीराबाद थाना नसीराबाद जिला अजमेर राजस्थान का होना बताया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले ड्राइवर को कर दिया है। पिछोर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप हादसे की जांच शुरू कर दी है।