शिवपुरी। शिवपुरी के अग्रवाल मारवाडी समाज द्वारा द्वारा स्वर्ण रथ (शव वाहिका) का संचालन प्रारंभ किया है। इस स्वर्ण रथ का लोकार्पण शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी और पुलिस अधीक्षक रघुवंश प्रसाद भदौरिया ने किया। इस रथ की सुविधा महज 250 रुपए मिलेगी। इस वाहन को बुकिंग के लिए यह नंबर नोट कीजिए 7694010030