शिवपुरी। कलेक्ट्रेट शिवपुरी में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी हाइपरटेंशन का शिकार है। यह बात स्वास्थ्य विभाग विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (वर्ड हाइपरटेंशन डे) पर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी कर्मचारियों के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उजागर हुई। शिविर में 40 कर्मचारियों के वीपी की जांच की गई थी। जिसमें से 23 कर्मचारियों का बीपी बडा हुआ मिला तथा 17 कर्मचारी सामान्य पाए गए। इस अवसर पर स्वंय कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ शीतल व्यास द्वारा जानकारी देत हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के मार्गदर्शन में एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ सुरेश पिप्पल तथा सीडब्ल्यूसी डॉ हेमंत रावत के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व उच्च रक्तचाप दिवस अर्थात बर्ड हाईपर टेशन डे के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में डॉ विवेक विमल, श्री निरंजन, ब्रजभान दोहरे मेल स्टाफ नर्स द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर को लेकर कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा गया। इस अवसर पर कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। शिविर में कुल 40 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमें से 23 कर्मचारियों का बीपी बडा हुआ मिला तथा 17 कर्मचारी सामान्य पाए गए। जिन्हें बीपी नियंत्रित रखने के तरीकों पर भी स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा परामर्श दिया गया। शिविर में विशेष रूप से सिविल सर्जन डॉ आरके चौधरी उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र शिवपुरी में यूपीएचसी कमलागंज तथा जवाहर कॉलोनी सहित लगभग 200 एचडब्लूसी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।