शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 मई को शिवपुरी आ रहे हैं। इस दौरान वह विभिन्न समाजों की बैठक में भाग लेंगे और उनके सरकार के विकास कार्यों, योजनाओं तथा आगे क्या किया जा सकता है, पर चर्चा करेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया ने बताया कि मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम द्वारा विभिन्न समाजों की बैठक लेकर उनसे चर्चा कर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में आज माझी, केवट, धीवर, बाथम समाज सहित जैन, वैश्य समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि 22 मई को मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी आ रहे हैं। इस दौरान वह सभी समाजों की बैठकों में भाग लेंगे वह सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। इसी के साथ सरकार द्धारा और क्या किया जा सकता है इसके संबंध में लोगों से संवाद कर उनके विचार जानेंगे तथा जो लिखकर अपने सुझाव देना चाहते हैं वह अपने सुझाव भी दे सकते हैं।