SHIVPURI NEWS- शादी के मात्र 21 दिन पहले, बेटी पड़ोसी के साथ हो गई फरार

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से आ रही है जहां आज एक महिला पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंची कि मेरी बेटी को पड़ोस का ही एक युवक अपने साथ भगाकर ले गया है। इस मामले की शिकायत मैंने पुलिस चौकी खोड में की। जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली हैं, लेकिन अभी तक युवक की तलाश नहीं की गई।

जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय महिला निवासी वीरा ने बताया कि उसकी 19 साल की बेटी अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। सुबह जब सोकर उठे तो बेटी घर से गायब थी। पीड़िता ने बताया कि जब उसने तलाश की तो उसके पड़ोस में रहने वाला अनिल जाटव भी घर से गायब है। जिसके चलते उन्हे शक है कि उसकी बेटी को अनिल जाटव भगाकर ले गया है।

पीडिता ने बताया है कि बीते लंबे समय से आरोपी अनिल जाटव उसकी बेटी को परेशान कर रहा था। एक बार उसने उसकी बेटी को मोबाइल भी दिया था। जिसे परिजनों ने पकड़ लिया था। उसके बाद से आरोपी उन्हें धमकी देता रहता था। इसी बीच उन्होंने बेटी की सगाई शिवपुरी में कर दी थी। जिसके चलते उसकी शादी 30 मई को होनी थी। शादी से महज 21 दिन पहले उक्त आरोपी उसकी बेटी को अपने साथ भगाकर ले गया है।