शिवपुरी। पाल बघेल धनगर समाज का संभागीय सम्मेलन 21 मई 2023 को नरवर में आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समाजजनों से चर्चा करेंगे एवं समाज जनों को संबोधित करेंगे।
पाल बघेल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. गोपाल सिंह पाल दद्दा ने बताया कि नरवर में 21 मई 2023 को ग्वालियर संभाग में निवासरत पाल बघेल धनगर समाज का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर से समाज जन शामिल होंगे।
समाज के लोगों को भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संबोधित करेंगे एवं विभिन्न विधानसभा से आए हुए पाल बघेल धनगर समाज के प्रतिनिधि मण्डल से वन टू वन चर्चा करेंगे। इंजी. गोपाल पाल ने सभी समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या मंे 21 मई 2023 को नहरबाग ग्राउंड रेस्ट हाउस के पीछे नरवर में दोपहर 3 बजे पहुंचने का आग्रह किया है।