बदरवास। बदरवास थाने में महिला बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ फरियादिया विमलेश लक्षकार पुत्री कोमल प्रसाद लक्षकार निवासी बदरवास ने अपने घर हुई चोरी की रिपोर्ट घटना दिनांक से लगभग 20 दिन बाद दर्ज कराई है। इतने बिलंव से रिपोर्ट दर्ज क्यों कराई? इस पर महिला सुपरवाईजर ने बताया कि वह तब से अब तक आरोपी की तलाश करती रही। जब कोई पता नहीं चला तब मैं रिपोर्ट कराने आई हूं।
फरियादिया विमलेश लक्षकार ने बताया कि 28 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे मैं अपने घर में ताला डालकर शिवपुरी शादी में गई थी। 29 मई 2023 की शाम 4-5 बजे जब घर लौटी तो मेरे घर के दरबाजा का ताला टूटा हुआ था। मैंने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा था। पलंग के ऊपर रखा मेरा पर्स नहीं मिला। जिसमें मेरे नगदी 70 हजार रूपए थे और घर में रखी एलईडी टीव्ही तथा मॉनिटर भी नहीं मिले। अज्ञात चोर घर में रखी नगदी व सामान चुरा कर ले गया।
करैरा में प्लॉट पर पड़ा हुआ 8 क्विंटल सरिया चोरी
करैरा में फरियादी धनीराम गुप्ता के कुंवरपुरा खैराघाट पर निर्माणाधीन प्लॉट के बाहर पड़ा हुआ 8 क्विंटल सरिया कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। फरियादी ने थाने में आकर रिपोर्ट की कि मेरा मकान कुंवरपुरा खैराघाट पर बन रहा है। जब मैं सुबह 8 बजे अपने प्लॉट पर गया तो देखा कि प्लॉट पर पड़ा हुआ 8 क्विंटल सरिया कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। मध्य रात्रि में यह चोरी हुई है।