SHIVPURI NEWS- ससुराल में झगड़े के बाद 2 टुकड़ों में मिला महेंद्र,चाचा ने कहा हत्या कर लाश पटरी पर फैकी है

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर पोहरी रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक की पहचान हो चुकी है। पुलिस को रेलवे स्टेशन से सूचना मिली की एक युवक की देहरादून ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की लाश दो टुकड़ों में मिली है। युवक रविवार की सुबह अपनी ससुराल के निकला था। मृतक के चाचा का कहना था कि हत्या कर लाश रेलवे पटरी पर फेंकी गई है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले गदौली में रहने वाला महेन्द्र उम्र 22 साल अपनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल रातीकिरार गया था। लेकिन वह रात में अचानक से लापता हो गया उसकी मौत किसी साजिश के तहत हुई है। बताया गया है युवक का झगड़ा अपने ससुराल में हुआ था जिसके बाद वह घर से बीते शाम निकल गया था और आज सुबह उसकी लाश रेल की पटरी पर मिली है।

बताया जा रहा है कि महेंद्र की मौत देहरादून एक्सप्रेस से कटकर हुई। सुबह ट्रेन के ड्राइवर ने 3 बजकर 50 मिनट पर इस हादसे की सूचना जीआरपी थाना शिवपुरी को वॉकी टॉकी के माध्यम से दी है। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने जाकर देखा तो युवक की पैर कटकर अलग हो गया था। इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को 4 बजकर 25 मिनट पर जीआरपी पुलिस ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा बनाते हुए जांच शुरू की तो मृतक के जब से कागजात मिले जिनके आधार पर उसकी पहचान हुई थी।

मृतक के चाचा लक्ष्मण जाटव ने बताया कि महेंद्र जाटव की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी महेंद्र के कोई बच्चा भी नहीं है बीते रोज महेंद्र अपनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल राती करार आया हुआ था लेकिन वह रात में अचानक से लापता हो गया उसकी मौत किसी साजिश के तहत हुई है। उसकी हत्या कर लाश को पटरी पर फेंके जाने की संभावना है बताया गया है युवक का झगड़ा अपने ससुराल में हुआ था जिसके बाद वह घर से बीते शाम निकल गया था और आज सुबह उसकी लाश रेल की पटरी पर मिली है।