करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस द्वारा स्मैक के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। करैरा पुलिस 15 दिनों में करीब 15 लाख की कीमत की 92 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार को फिर करैरा पुलिस ने ही 2 लाख 40 हजार रुपए की कीमत की 16 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि महुअर नदी पुल के पास एक व्यक्ति स्मैक बेच रहा है। मौके पर पुलिस टीम को भेज घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी लेने पर 2 लाख 40 हजार रुपए की कीमत की 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तस्कर ने अपना नाम मुकेश केवट पुत्र राधे लाल केवट (22) निवासी अमोला नंबर-2 कॉलोनी बताया।