करैरा। रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर आईटीबीपी करैरा 275 कांस्टेबल रिक्रूट के लिए इंटर प्लाटून खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में रंगरूटों के लिए लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें रिक्रूट रवि कुमार ने 18 फीट आठ इंच की दूरी तक छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कांस्टेबल रिक्रूट हेमंत कुमार 18 फीट छह इंच की छलांग के साथ दूसरे और रिक्रूट अभिषेक यादव 17 फीट
ITBP करेरा में इंटर प्लाटून खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सात इंच की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर रहे। डीआईजी सुरिंदर खत्री ने विजेताओं को पदक देकर रंगरूटों के प्रयासों की सराहना की। रिक्रूट रवि कुमार को ट्रॉफी प्रदान की गई। डीआइजी ने संस्थान के पीटी विंग और हेड कांस्टेबल पीटीआइ विनोद कुमार के इस तरह के उत्कृष्ट लांग जंप पिट बनाने के प्रयासों की सराहना की।