SHIVPURI NEWS- पोहरी में खाद गोदाम पर पहुँचा 1732 मेट्रिक टन खाद, खाद वितरण शुरू

NEWS ROOM
पोहरी।
प्रदेशभर में आगामी माह में फसल बोबनी की शुरुआत होनी है जिसे लेकर सरकार द्वारा खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता कराना शुरू कर दिया है। ऐसे में मध्य्प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ डॉबल लॉक गौदाम पर पिछली वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दो-गुना खाद उपलब्ध करा दिया गया है जिससे किसानों को खाद को लेकर कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

जहा डॉबल लॉक गौदाम में 1731 मेट्रिक टन खाद स्टॉक में आ गया जिसका वितरण शुरू हो गया है। वितरण की प्रक्रिया को लेकर लोकनिर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेडा खाद गौदाम पहुचे जिन्होंने खाद वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली साथ ही राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि आगामी दिनों में फसलों की।बुबाई शुरू होनी है इसलिए सभी किसान भाई खाद गौदाम से आवश्यकता अनुरूप खाद उठा ले जाये। खाद उठाने के लिए आधार कार्ड ओर जमीन की किताब साथ ले जाये। असुविधा से बचने के खाद वितरण शुरू हो गया है।

वही राज्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान पुत्र है इसलिए बे हमेशा किसानों की चिंता करते है उन्हें पता रहता है किसानों को खाद-बीज उपलब्धता कब और कैसे करनी है। उन्हें पर्याप्त खाद मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया साथ ही संस्था प्रमुख को निर्देशित किया कि खाद वितरण में कोई असुविधा न हो प्रत्येक किसान को खाद मिले।